सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद छलका कप्तान का दर्द, मन मसोसकर रह गए जितेश शर्मा


आईआईएमसी जम्मू. भारत एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को बांग्लादेश ने हरा दिया। हार के बाद कप्तान जितेश शर्मा का दर्द छलक उठा। जितेश ने हार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होंने कहा कि टीम में सीनियर होने के नाते मैं सभी जिम्मेदारी खुद पर लेता हूं। भारत को सुपर ओवर में बांग्लादेश ने हरा दिया। निर्धारित 20 ओवर में दोनों टीमों ने एक समान रन बनाए लेकिन सुपर ओवर में भारतीय टीम दबाव में बिखर गई। भारतीय टीम सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी। बांग्लादेश ने वाइड के सहारे मुकाबले को जीतकर फाइनल में एंट्री मार ली। जहां उसका सामना पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने हार के बाद कहा,’ क्रिकेट के लिहाज से यह एक अच्छा गेम रहा। हमारे लिए यह अच्छी सीख है। मैं सारी जिम्मेदारी लूंगा। एक सीनियर होने के नाते मुझे मैच को खत्म करके आना चाहिए था। यह सीखने के बारे में है, हारने के बारे में नहीं। आपको कभी नहीं पता कि यही खिलाड़ी किसी दिन इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीत सकते हैं। टैलेंट के मामले में वे आसमान छू रहे हैं। यह सब सीखने और एक्सपीरियंस के बारे में है.’ जितेश शर्मा सुपर ओवर में खुद बैटिंग के लिए उतरे। लेकिन पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वह पवेलियन लौट गए। अगली गेंद पर आशुतोष शर्मा भी जीरो पर आउट हो गए।
दोहा में खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार्स के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर इंडिया ए ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ए ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में भारत ए भी जैसे-तैसे 194 रन बनाने में कामयाब रहा और मैच टाई हो गया। इंडिया ए को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में रमनदीप सिंह का विकेट गंवाकर भारत पर दबाव था। शुरुआती दो गेंद पर दो सिंगल ही आए। तीसरी और चौथी गेंद पर आशुषोत शर्मा ने पहले छक्का और फिर चौका जमाते हुए समीकरण भारत के पक्ष में डाल दिया।
अब इंडिया ए को जीत के लिए आखिरी दो गेंद में सिर्फ चार रन चाहिए थे, लेकिन 5वीं गेंद पर स्पिनर रकिबुल हसन ने आशुतोष शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को आखिरी गेंद पर चौके की जरूरत थी। मगर बांग्लादेश ने मिस फील्डिंग कर दी और रन आउट का मौका भी गंवा दिया, इस तरह हर्ष दुबे और नेहाल वढ़ेरा ने मिलकर आखिरी गेंद पर 3 रन लेकर मैच को टाई कर दिया।

'मेरा विकेट टर्निंग पॉइंट था'
जितेश शर्मा ने कहा, ‘मेरा विकेट टर्निंग पॉइंट था. मुझे पता है कि इन हालात को कैसे हैंडल करना है. उन्होंने सच में बहुत अच्छी बॉलिंग की. जिसने भी 19वां ओवर किया, क्रेडिट उसे जाता है. पूरे 20 ओवर हम कंट्रोल में थे. किसी को दोष नहीं देंगे. बस इतना ही कहन चाहूंगा कि यह एक अच्छा मैच था.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास

लाल किला मेट्रो के पास कार में धमाका, 10 लोगों की मौत, 19 घायल

Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: एक तरफा प्यार, इमोशन से भरी है हर्षवर्धन राणे की फिल्म, पढ़ें रिव्यू