भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास
इतिहास के शिखर पर 'नारी शक्ति'! पहली बार विश्व चैंपियन बना भारत, हरमनप्रीत सेना ने भरा 'विश्व गौरव'
नवी मुंबई। डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार की रात भारतीय महिला क्रिकेट के लिए केवल एक जीत नहीं, बल्कि एक स्वर्णिम महाकाव्य लिख गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में 'वूमन इन ब्लू' ने 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए, आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों के बड़े अंतर से मात देकर दुनिया को बता दिया कि भारतीय नारी शक्ति अब विश्व विजेता है।
महामुकाबले का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (87 रन) और उप-कप्तान स्मृति मंधाना (45 रन) ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की तूफानी साझेदारी कर नींव रखी। मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने उपयोगी योगदान दिया, लेकिन असली 'गेम चेंजर' रहीं दीप्ति शर्मा। दीप्ति ने 58 गेंदों पर 58 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को संकट से निकाला। निचले क्रम में ऋचा घोष के तेज 34 रनों की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 298 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। दीप्ति और शेफाली का 'दोहरा धमाका 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (101 रन) ने अपनी शतकीय पारी से संभाला, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का गिरना जारी रहा। भारतीय गेंदबाजी की धुरी बनीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने 39 रन देकर 5 विकेट झटके। दीप्ति ने अपनी ऑफ-स्पिन से अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। यहीं नहीं, शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 2 अहम विकेट लिए। अंततः दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर सिमट गई। देश भर में जश्न, करोड़ों की इनामी राशि इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत तमाम खेल दिग्गजों ने टीम को बधाई दी है. देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट समूह और बीसीसीआई ने टीम के लिए 39.55 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड इनामी राशि की घोषणा की है, जो महिला क्रिकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि है. यह जीत न सिर्फ महिला क्रिकेट का गौरव बढ़ाएगी, बल्कि देश की करोड़ों युवा लड़कियों के सपनों को भी नई उड़ान देगी
Comments
Post a Comment